Royal Enfield Hunter 350: भारत मैं प्रीमियम मोटरसाइकिलों की केटेगरी मैं रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित बाइक निर्माता कंपनी है। आपको सड़क पर चलते हुए इस ब्रांड की बाइक हर किसी के पास दिखाई दे देगी। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक लेने का सोच रहे है तो आपके लिए आज Hunter 350 का ऑप्शन लेकर आए है जिसका स्टाइलिश लुक और फीचर्स आपको इसको दीवाना बना देगा और आप बाइक लेने पर मजबूर हो जायेंगे। चलिए विस्तार से इस बाइक की फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मैं जानते है।
Royal Enfield Hunter 350 Price in India
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आपको तीन वैरिएंट और 10 रंग विकल्प के साथ मिलेगा। इस बाइक की बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.74 लाख से शुरू होती और टॉप मॉडल की कीमत 2.03 लाख तक जाती है। तीन वैरिएंट मैं Hunter 350 Retro Factory इसका बेस मॉडल है और Hunter 350 Metro Rebel टॉप मॉडल मैं आता है।
Hunter 350 Variant | Price (On-Road) |
---|---|
Retro Factory (Base Model) | ₹ 1,76,489 |
Metro Dapper | ₹ 1,98,396 |
Metro Rebel (Top Model) | ₹ 2,03,940 |
ये भी पढ़े: Ola S1X: 4kWh बैटरी पैक के साथ,190Km की रेंज देगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बस इतनी
Royal Enfield Hunter 350 Key Highlights
Engine Capacity | 349.34cc |
Mileage (Reported by ARAI) | 36 kmpl |
Riding Range | 455 Km |
Top Speed | 114 Kmph |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 177 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 L |
Seat Height | 800 mm |
2024 Royal Enfield Hunter 350 Engine
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मैं 349.34cc BS6 का इंजन दिया गया है जो की 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp का अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का अधितकत टार्क जनरेट करता है। ARAI रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक आपको 36 kmpl का माइलेज प्रदान करता है। जबकि, Owner रिपोर्ट के अनुसार यह आपको 35 kmpl का माइलेज देता है। हंटर 350 की राइडिंग रेंज 455 km है और इसकी टॉप स्पीड 114 kmph है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इंजन कूलिंग के लिए आपको एयर/आयल कूल्ड सिस्टम मिलता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है।
2024 Royal Enfield Hunter 350 Features
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मैं आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें आपको सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इस बाइक मैं डिजिटल ओडोमीटर, Analogue स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स मिलता है। इसके साथ आपको बाइक मैं फ्यूल गेज, Hazard Warning Indicator, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, लौ फ्यूल इंडिक्टर, लौ आयल इंडिकेटर, लौ बैटरी इंडिकेटर, हलोजन हेडलाइट और टेल लाइट मिलता है।
ये भी पढ़े: अब होगा बवाल, मार्केट मैं Yamaha का धांसू Electric Scooter लॉन्च होने जा रहा है, देखे फीचर्स और कीमत
Royal Enfield Hunter 350 Suspension & Brakes
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मैं टेलीस्कोपिक 41mm forks और 130 mm ट्रेवल फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। वही, रियर साइड मैं Twin Tube Emulsion Shock रियर सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। ब्रैकिंग के लिए इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। फ्रंट मैं डिस्क और रियर साइड मैं ड्रम ब्रेक मिलता है, जो की 300mm फ्रंट ब्रेक साइज और 153 mm ड्रम रियर ब्रेक साइज मिलता है। इसमें स्पोक व्हील टायर मिलता है।
Royal Enfield Hunter 350 Rivals
भारतीय बाजार मैं Yamaha FZ25, Pulsar 250, और Suzuki Gixxer उपलब्ध है, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से किया जा सकता है।
आपको इस बाइक का लुक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसा लगा, अपनी राय हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। इसके साथ आप हमारे साइट पर गूगल पर सर्च करके कभी भी विजिट कर सकते है, इसके लिए आप गूगल पर Taaza Khabar 247 सर्च कर सकते है।
Image Credit: Royal Enfield Official Website