5G Samsung Mobile Under 10000: अगर आप 10 हजार तक की रेंज मैं एक Branded स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो आपके पास एक अच्छा डील है, जिसमे आप Samsung कंपनी का 5G फोन 10 हजार रूपये से कम कीमत मैं खरीद सकते है। दरअसल, हम बात करे रहे है Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन जो 10 हजार की कम कीमत मैं मिल रहा है। अमेजन पर 4GB RAM और 128GB Storage वाले फोन की कीमत 10,990 रूपये है, पर आपको 1 हजार रूपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसपर आप इस फोन को 10 हजार से कम कीमत मैं खरीद सकते है।
Samsung Galaxy M14 5G Discount Offer
अमेजन ईकॉमर्स साइट पर Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रूपये है। लेकिन, आपको इस फोन को खरीदने पर 1000 रूपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे आप इस फोन को 9,990 रुपये मैं खरीद सकते है। इसके साथ इस फोन पर 533 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी उपलब्ध है। अगर आप ओर सस्ता मैं इस फोन को लेना चाहते है तो आप एक्सचेंज ऑफर को चुन सकते है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपरे पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़े: 5,999 रूपये का Earbuds खरीदे, मात्र 499 रूपये मैं, जल्दी करे
Samsung Galaxy M14 5G Full Specifications
- Display: इस फोन मैं 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz सपोर्ट करता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
- Processor: Galaxy M14 5G स्मार्टफोन मैं Powerful Exynos 1330 Octa Core 2.4GH 5nm का प्रोसेसर दिया गया है।
- Camera: गैलेक्सी M14 5G के रियर साइड मैं 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वही, फ्रंट साइड मैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है।
- RAM & Storage: 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
- Battery: इस फोन मैं 6000mAh की बैटरी और 25W का चार्जर मिलता है।
- OS: यह मोबाइल भी एंड्रॉइड 13 आधारित One UI core 5.1 पर काम कर सकता है।
- Connectivity: फोन 5G, 4G, एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल सकते है।
आपको Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।