PAK vs BAN Shaheen Afridi: विश्व कप 2023 मैं पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच मैं शाहीन अफरीदी ने अपने नाम वनडे मैं सबसे तेज शतक लेने का रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट मैं अपने 100 विकेट पूरे कर लिए है। वह पाकिस्तान की ओर से सबसे कम मैचों मैं इतने विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच मैं उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजीद हसन (Tanzid Hasan) का विकेट लेने के बाद इस उपलब्धि को हासिल किया है। चलिए विस्तार से जानते है उनके वनडे क्रिकेट के रिकार्ड्स के बारे मैं।
शाहीन अफरीदी ने पीछे किया सकलैन मुश्ताक को
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) मैं 100 विकेट लेने के लिए 51वें वनडे मैच खेलना पड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को पीछे कर दिया है और इस रिकॉर्ड मैं आगे बढ़ गए है। सकलैन मुश्ताक ने 100 विकेट पूरे करने के लिए 53 वनडे मैच खेले थे।
शाहीन अफरीदी विश्व क्रिकेट मैं 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है। इस सूची मैं नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिछाने (42 मैच) और अफगानिस्तान टीम के रशीद खान (44 मैच) है।
ऐसा रहा Shaheen Afridi का वनडे क्रिकेट करियर
अगर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के वनडे क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक 51 वनडे (31 अक्टूबर 2023 तक) मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 23 की औसत से 101 विकेट लिए है। वनडे मैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देखर 6 विकेट लिए थे। 50 ओवर के मैच मैं वह 3 बार 5 विकेट ले चुके है।
शाहीन अफरीदी ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 2018 मैं अफगानिस्तान टीम के खिलाफ किया था।
ये भी पढ़े: Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Centuries Record: बस एक कदम दूर और टूट जाएगा महान सचिन का यह रिकॉर्ड
इन तेज गेंदबाज का भी रिकॉर्ड तोड़ा
शाहीन अफरीदी ने वनडे मैं सबसे तेज विकेट लेने के मामले मैं उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है। मिचेल स्टार्क ने 52 मैच मैं 100 विकेट लिए थे। जबकि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने यह कारनामा सिर्फ 51 मैच मैं ही पूरा कर लिया।
इस तरह शाहीन अफरीदी वनडे क्रिकेट मैं 100 विकेट लेने वाले लिस्ट मैं पाकिस्तान की ओर से 21वें गेंदबाज बन गए। वह औसत के मामले मैं मुश्ताक (21.78 औसत), सईद अजमल (22.72 औसत) और वसीम अकरम (23.52 औसत) से पीछे है।
आपको शाहीन अफरीदी गेंदबाज कैसे लगते है, कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है।