Unique Business Idea: हमारे भारत देश मैं महंगाई और बेरोजगारी के कारण हर युवा बिजनेस के ओर जा रहा है। अगर अपना एक खुद बिजनेस होगा, तो आपको पैसे के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। क्या आप भी कोई बिजनेस करना चाहते है पर पैसे के आभाव मैं बिजनेस को शुरू नहीं कर पर रहे है तो आज का यह बिजनेस आईडिया आप पूरा पढ़ ले। आपको एक छोटा पर मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करने मैं मदद मिल जाएगी।
आज आपको जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, उसको शुरू करने के लिए आपको 10 हजार से ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होगी। बस आपको यह नहीं सोचना होगा की यह तो छोटा बिजनेस है, लोग क्या बोलेंगे। अगर आप ऐसा सोचते है तो आप कभी भी कोई भी बिजनेस नहीं कर पायेंगे। चलिए फिर आज के बिजनेस आईडिया के बारे मैं जानते है।
क्या है Unique Business Idea?
जिस Unique Business Idea की में बात कर रहा हूँ वह बहुत ही Simple Business हैं। इस बिजनेस मैं आपको सुबह उठकर हेल्थी नाश्ता बनाना है और कही भी रोड किनारे स्टाल लगा लेना है। क्या बेचना है, कैसे बेचना है, सब कुछ मैं आपको मैं बताने वाला हूँ, बस पूरा बिजनेस आईडिया आप ध्यान से पढ़े तभी पूरा Business Modal समझ मैं आएगा।
आज के बिजनेस मैं सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको सुबह बस 3 से 4 घंटे ही काम करना करना है और उसके बाद पुरे दिन फ्री, या तो आप बचे हुए समय मैं कोई दूसरा काम कर सकते है। ऐसे बिजनेस को हम Morning Business Idea भी कह सकते है।
कैसे शुरू करे Morning Business Idea?
सबसे पहले आपको सुबह 3 बजे जल्दी उठना हैं और तीन-चार प्रकार का नाश्ता (Breakfast) बना लेना है जो की स्वस्थ नाश्ता (Healthy Breakfast) मैं आता है जैसे कि पोहा, साबूदाना खिचड़ी, उपमा, दलिया और हलवा सूजी का। आपको कम से कम 4 चीजे बना लेनी है, वह भी कम से कम 50 प्लेट करके। बनाने के बाद उसको हॉट केस (Hot Cases) मैं रख लेना है, जिससे आपका खाना गर्म रहेगा और आपको फिर गर्म भी नहीं करना पड़ेगा।
इसके साथ आपको कुछ जरूरी सामान लेना है, जैसे एक जार मैं पानी, प्लेट (पेपर का), ग्लास (प्लास्टिक का) और चम्मच (प्लास्टिक का). इसके साथ आपको एक फोल्डेबल टेबल लेना है, जिसके ऊपर आप नास्ता और जरूरी सामान रख सके।
सही जगह का चुनाव करे
यह सारी चीजो को लेकर आपको ऐसी जगह जाना हैं, जहाँ पर आप इसको आसानी से सेल कर सके। आप इसके लिए कॉलेज, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑफिस के सामने अपना स्टाल लगा सकते है। क्योंकि ऐसे लोगो को सुबह-सुबह नास्ते की जरूरत होती है।
अगर आप स्वस्थ नाश्ता बेचेंगे तो कोई भी इंसान उसको खाना पसंद करेगा। आपको बस यह सोच करना नास्ता बनाना है की आपके परिवार वाले खाने है।
बिजनेस शुरू करे मैं लागत और मुनाफा
इस बिजनेस को शुरू करने मैं आपको 10 से 15 हजार तक खर्चा आ सकता है। आपको बस हॉट केस और एक टेबल खरीदने मैं ज्यादा पैसा लगेगा। आप यह पैसा एक महीने मैं कमा सकते है।
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात की जाए तो अगर आप तीन तरह का नाश्ता बनाते है वह भी 50-50 प्लेट हर चीज, तो आपके पास कुल 150 प्लेट का नाश्ता है। एक प्लेट की क़ीमत 30₹ रखते है तो 150 प्लेट का क़ीमत हो गया 4,500 रुपये। इसमें से अगर आप 1,500 रुपये नाश्ता बनाने का खर्चा निकाल देते हैं तो एक दिन का प्रॉफिट 3,000₹ हो गया और महीने का 90,000 रूपये।
आपको यह Unique Business Idea कैसा लगा। अगर अच्छा लगा तो आप इसे अभी शुरू करे। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।