Creative Science Project: आज के समय मैं टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है की नए-नए चीज का अविष्कार हो रहा है। हम पूरी देश की बात न करके, अपने भारत देश की बात करे तो आपको यहाँ पर भी कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जिनके पास ज्ञान का भंडार है। कई लोग ऐसे-ऐसे चीज का अविष्कार कर देते है जो हमने कभी सपनो मैं भी नहीं सोचा होगा। आज आपको हम ऐसे शख्स के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसने बाइक के पहियों मैं बिना रिंग के मोटरसाइकिल बना डाली।
एक दिन मैं ऐसे ही यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था तभी मुझे यह वीडियो दिखाई दी और मैं भी देखकर कुछ सेकंड के लिए सोच मैं पढ़ गया। इसलिए सोचा की क्यों ना यह खबर आपके साथ भी साझा की जाए।
Creative Science
हमारे भारत देश मैं आपको एक से एक जुगाड़ देकने को मिल जायेंगे। लेकिन, आज आपको एक ऐसे टेक्नोलॉजी के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसने बिना रिंग के बाइक बना दी। ऐसा बाइक आपने फिल्मो मैं ही देखा होगा। दरअसल, यूट्यूब पर एक चैनल है जिसका नाम ‘Creative Science’ जो Creative Mind का इस्तेमाल करके कुछ ना कुछ बना देता है।
इसने घर पर एक hubless motorcycle बनाया जिसके पहियों मैं रिंग नहीं है। बिना रिंग के अपने कभी भी कोई मोटरसाइकिल नहीं देखी होगी। लेकिन, आज आप ऐसे बाइक को देख सकते है।
आप ऊपर वीडियो मैं देख सकते है की इस बाइक के पहियों मैं एक भी रिंग नहीं है और बाइक अच्छी तरह चल भी रही है। देखने मैं यह एक सुपर बाइक की तरह लग रही है। ऐसे बाइक आपको हॉलीवुड फिल्मो मैं देखने को मिल जायेंगे।
ये भी पढ़े: World Most Expensive Earphones: यह है दुनिया का सबसे महंगा इयरफ़ोन, कीमत जानकर दिमाग घूम जाएगा।
बहुत मेहनत से बनाई Hubless Motorcycle
इस वीडियो मैं इस शख्स ने दिखाया है की कैसे इसने इस बाइक को बनाया। इस बाइक का सबसे जरूरी चीज था इसका पहिया वह भी बिना रिंग वाला है। उसने पहले इसका पहिया तैयार किया और फिर इसमें बाइक का इंजन और वह सब चीज लगाया जो की एक बाइक मैं होता है। इसके बाद उसने इस बाइक को रोड पर भी चलाया। रोड पर चलाने के बाद लोग इस बाइक को देखते ही रह गए। इस बाइक को बनाने मैं सच मैं बहुत मेहनत लगी है। इसको कहते है Creative Science जो की क्रिएटिव दिमाग से बनता है।
आपको यह अनोखा बाइक कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
Homepage | Click Here |
Telegram | Follow |
Follow | |
Google News | Follow |