Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy: इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दो दिग्गज के बीच घमासान युद्ध चल रहा है, जी मैं बात कर रहा हूँ, देश के बड़े मोटिवेशनल स्पीकर ‘संदीप माहेश्वरी‘ और बिजनेस कोच ‘विवेक बिंद्रा‘ के बारे मैं। इन दोनों का नाम बड़े-बड़े दिग्गज मैं शामिल है। Sandeep Maheshwari के यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वही, Vivek Bindra के यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
कुछ दिनों इन दोनों के बीच Controversy चल रहा है और आज इस खबर मैं हम Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy के बारे मैं जानने वाले है।
Sandeep Maheshwari कौन है?
पूरा मामले को जानने से पहले हम इन दोनों के बारे मैं जान लेते है। संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर है जो भारतीय युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सफल जीवन की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए टिप्स और सलाह देते रहते है। संदीप महेश्वरी का जन्म 28 September 1980 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है और अपनी कठिनाइयों से निकलकर सफलता प्राप्त की है।
संदीप माहेश्वरी का मुख्य मिशन है लोगों को सकारात्मकता, सोच की बदलाव, सेल्फ-इम्प्रूवमेंट, और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना। इसके लिए वह दिल्ली मैं फ्री क्लास लेते है जहां लोगो को बुलाते है और टिप्स और सलाह देते है ताकि वह अपने जीवन मैं आगे पढ़ सके। उनके YouTube चैनल और वेबसाइट पर सब वीडियो फ्री मैं उपलब्ध है, जिसको आप भी देखकर Motivate हो सकते है।
Vivek Bindra कौन है?
डॉ. विवेक बिंद्रा भी एक भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच और उद्यमी हैं। उनको मोटिवेशनल और बिजनेस टिप्स के लिए जाने जाते हैं। वह लोगो को यह सिखाते है की बिजनेस कैसा करना है। इसके लिए उन्होंने कोर्स भी लॉन्च किए है, जिसको खरीदकर आप बिजनेस के बारे मैं सिख सकते है।
उनका YouTube चैनल “Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker” एक प्रमुख स्रोत है, जहां वे व्यावसायिक उपलब्धियों के लिए उपयोगी और मोटिवेशनल वीडियोस साझा करते हैं। वे बड़ी संख्या में लोगों को अपने व्यवसायिक और मानसिकतावादी विचारों से प्रेरित करते हैं।
कैसे शुरू हुई Controversy? Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy
अब जानते है आखिर इन दोनों मैं यह Controversy शुरू कहा से हुई। दरअसल, संदीप माहेश्वरी “Business Mastery Series” चला रहे है जहाँ पर वह युवा को यह सिखाते है की बिजनेस कैसा करना चाहिए? बिजनेस को करने मैं क्या-क्या मुश्किल आती है? और भी बहुत कुछ जिससे एक Successful Businessmen बना जा सके।
यहाँ से शुरू हुआ, उनके मास्टरी सीरीज के क्लास मैं एक दिन दो युवा आए। उन्होंने बताया की सर आप यानि संदीप माहेश्वरी सबकुछ फ्री मैं सीखा रहे ही की बिजनेस कैसा करना चाहिए। आपसे बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है। लेकिन, बाजार मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो 50,000 फीस लेकर भी कुछ नहीं सीखा रहे है। वैसे ही दूसरे युवा ने भी यही कहा की मैंने मैं बिजनेस सिखने के लिए 30,000 रूपये दिए लेकिन कुछ सिखाया नहीं गया।
उन्होंने यह भी कहा की लोग मोटिवेशन भाषण देकर बस अपना कोर्स बेच रहे है और कुछ सीखा नहीं रहे है। यही से शुरू होता है वह Controversy. इस वीडियो को देखिए और जानने आखिर मामला क्या था।
BIG SCAM EXPOSED By Sandeep Maheshwari
आप Sandeep Maheshwari का यह वीडियो देख सकते है, जिसमे वह दो युवा बता रहे है की कैसे कुछ लोग सिर्फ कोर्स बेच रहे है और सिखाने के मामले मैं बिलकुल जीरो है।
यहाँ से होती से Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy की शुरुआत
विस्तार से समझते है, यहाँ लड़ाई कहा और कैसे शुरू हुई। जब संदीप के सेशन मैं दो लड़को के बताया की मार्किट मैं आजकल लोग बिजनेस सीखने के लिए पैसा ले रहे है पर कुछ सिखाते नहीं है। वही, इस तरह से मोटीवेट करके सेल बेचते है को सामने वाला को लगता है की यही कोर्स सब कुछ है। लेकिन, जब उसके बारे मैं बताया जाता है तो पता चलता है की यह तो कुछ भी नहीं है।
उसके बाद संदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर “Big Scam Exposed” करके एक वीडियो अपलोड किया। उस वीडियो मैं उन्होंने विवेक बिंद्रा का कही भी नाम नहीं लिए है, ना ही विवेक बिंद्रा के बिज़नेस को कोई जिक्र किया है।
फिर कुछ समय के बाद संदीप जी अपने यूट्यूब कम्युनिटी पर एक पोस्ट अपलोड किया और लिखते है की ‘मेरे टीम पर वीडियो को डिलीट करने के लिए बहुत प्रेशर डाला जा रहा है और मैं किसी हालत मैं वह वीडियो नहीं हटाने वाला हूँ‘ संदीप माहेश्वरी का कहना था।
इसके आगे वह लिखते है ‘उस इंसान को जो वीडियो मैं इस स्कैम को सबके सामने लाया है बहुत कॉल आ रहा है की इस वीडियो मैं जो बताए हो उसको सही करो यानि बताने को बोल रहे है की यह स्कैम नहीं है‘ उनको कहा की मेरे पास सब का कॉल रिकॉर्डिंग भी है।
इन के बाबजूद, संदीप माहेश्वरी ने ‘Big Scam Exposed’ वीडियो को डिलीट नहीं किया है और यहाँ से शुरू होता है ‘Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy’ की लड़ाई।
Sandeep Maheshwari ने लिए Vivek Bindra का नाम
जब संदीप जी को कई कॉल और धमकी आने लगे तब उन्होंने अपने कम्युनिटी पर फिर से एक पोस्ट लिखते है और उसमे विवेक बिंद्रा का साफ-साफ नाम लेते है। उस पोस्ट मैं संदीप जी लिखते है “एक तरफ से आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी और आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारी को भेजा। वह भी एक बार नहीं बार-बार, आपको क्या लगता है मैं आपकी धमकी से डरने वाला हूँ।‘
इस बार उन्होंने इस पोस्ट मैं विवेक बिंद्रा के बिज़नेस के बारे मैं भी जिक्र किया। वह लिखते है की ‘सारे यूटूबर अब ‘Bada Business’ के बारे मैं खुल कर बात करेंगे और इसको फ्रीडम ऑफ़ स्पीच कहते है।‘
उन्होंने विवेक बिंद्रा के बारे मैं बहुत कुछ लिखा, जिसको आप ऊपर देख सकते है और यहाँ से लड़ाई ओर ज्यादा बढ़ गई। यही कारण है Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy का।
Vivek Bindra ने Sandeep Maheshwari को दिया जवाब
इतना कुछ होने के बाद विवेक बिंद्रा भी चुप नहीं बैठने वाले थे। विवेक बिंद्रा ने अपने कम्युनिटी पर पहला पोस्ट लिखा और कहते है की ‘मैंने आपका ‘Big Scam Exposed’ वाला वीडियो देखा और यह वीडियो मेरे कंपनी के बारे मैं था इसलिए मैं सबके सामने अपने ऑफिसियल आईडी पर सबको बताने वाला हूँ, ताकि सबका Confusion दूर हो सके‘
उन्होंने आगे कहा की ‘आपने मुझे अपने शो मैं बुलाया था जहा पर मैंने आपके पूछे गए सभी सवाल का जवाब दिया था वह भी ईमानदारी से। अब फिर मैं आपके शो मैं आने को तैयार हो और आपके साथ फिर से इन सब चीज के बारे मैं बात करना चाहता हूँ।‘
इसके बाद भी विवेक बिंद्रा, संदीप माहेश्वरी को लिखते है की ‘आपने मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अपने कम्युनिटी से 5000 पॉजिटिव कमेंट को भी डिलीट किया है। मैंने अपने स्टाफ को आपके घर और कॉल इसलिए किया ताकि आपके साथ मीटिंग फिक्स कर सकू और इन सब के बारे मैं बैठ कर बैठकर बात कर सकू।‘
विवेक बिंद्रा यह भी लिखते है की ‘मैं उन influencers को नोटिस भेज रहा हूँ, जिन्होंने बिना किसी सही जानकारी के हमारे ऊपर वीडियो बनाई है और मैं सब पर लीगल एक्शन लेने वाला हूँ।‘
यहाँ से Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy और भी ज्यादा हो गई।
Vivek Bindra ने वीडियो मैं खुलकर कहां संदीप माहेश्वरी को
विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर संदीप माहेश्वरी को खुलकर बहुत कुछ कहां और उनका बस एक ही चीज कहना है की मुझे एक बार अपने स्टुडिओं मैं बुलाओ वहां मैं अकेला और आपको टीम रहेगी। फिर जो पूछना है आमने-सामने पूछे। आप यह वीडियो देख सकते है।
Sandeep Maheshwari ने भी दिया जवाब विवेक बिंद्रा को
संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिर से एक वीडियो अपलोड करते है और लिखते है ‘Stop Vivek Bindra’. इस वीडियो मैं आप सभी स्टूडेंट से पूछते है क्या बाजार मैं स्कैम चल रहा है की नहीं।
कई लोग है Sandeep Maheshwari के साथ
भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग Sandeep Maheshwari के साथ है और उनके लिए ट्वीट भी किये है।
आप किनके साथ है और आपकी Sandeep Maheshwari Exposed Vivek Bindra Controversy के बारे मैं क्या राय है, कमेंट करके बताए।