Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video, One Chai Please: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) चाय पीने के लिए एक चाय वाला के पास जाते है और कहते है ‘One Chai Please’. बिल गेट्स ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम (thisisbillgates) पर अपलोड किए है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर पूरी खबर क्या है और यह चाय वाला कौन है।
Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video News
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिल गेट्स का चाय वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है वह नागपुर का रहने वाला पॉपुलर चाय वाला ‘Dolly Chai Wala’ है। डॉली चाय वाला का चाय देने का अंदाज, पैसे देने का अंदाज, सब कुछ सबसे अलग है। डॉली चाय वाला पहले से पॉपुलर है। लेकिन, बिल गेट्स के साथ Dolly Chai Wala को देखते सब कहने लगे, ये तो सबसे महंगा Collaboration है। वीडियो देखने वाला भी सोचने पर मजबूर हो गया है आखिर यह कैसे हुआ।
आपके जानकारी के लिए बता दे की इस समय माइक्रोसॉफ्ट को फाउंडर बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। बिल गेट्स जब भी भारत दौरे पर आते है, वह अच्छे से एक्स्प्लोर करते है और फोटो एवं वीडियो को भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते है। हाल मैं ही उन्होंने एक चाय वाले के साथ मुलाकात की और वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।
फेमस डॉली चायवाले से मिले बिल गेट्स
बिल गेट्स दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक है। उनके साथ मिलना, साथ मैं फोटो क्लिक करना। हर किसी का सपना होता है। बिल गेट्स इस समय भारत दौरे पर आए हुए है और इस बार वह नागपुर के फेमस चायवाला ‘Dolly Chai Wala’ के पास चाय पीने पहुंचे। बिल गेट्स ने डॉली चायवाले के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो की शुरुआत होती है ‘One Chai Please’ के साथ और डॉली चायवाला अपने अंदाज मैं चाय बनाता है और फिर बिल गेट्स को चाय देता है।
इस वायरल वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले से खास बातचीत करते हुए नजर आए। वीडियो में बिल गेट्स ने भारत की इनोवेशन संस्कृति की तारीफ की है और कहा है कि “भारत में आप हर जगह इनोवेशन देखेंगे, यहां तक की एक साधारण चाय की तैयारी में भी”।
हैदराबाद में बनाया गया था वीडियो: One Chai Please
आपके जानकारी के लिए बता दे की Bill Gates Chai Wala जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो नागपुर का नहीं बल्कि हैदराबाद मैं बनाया गया था। बिल गेट्स ने 28 फरवरी को हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया था। वही पर यह वीडियो शूट किया गया था। इसकी जानकारी डॉली के भाई शैलेश ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया था।
डॉली के भाई शैलेश के मुताबिक डॉली को कोलैबोरेशन वीडियो शूट करने के लिए बिल गेट्स के ऑफिस से बुलावा आया था।
ये भी पढ़े: Akshara Singh MMS Viral Video की ये है सच्चाई, जानकर हैरान हो जायेंगे आप
कौन है डॉली चायवाला? (Who is Dolly Chai Wala)
Bill Gates Chai Video Viral मैं जिस चायवाला को आप देख रहे है वह है ‘डॉली चायवाला’ जो की नागपुर का रहने वाला है। डॉली चायवाला हमसब के जैसा ही साधारण चाय वाला है जो चाय बेचकर पैसा कमाते है। लेकिन, अब यह साधारण चाय वाला नहीं रह गए क्योंकि यह इतने पॉपुलर हो गए है की इनके चाय दुकान पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और इनफ्लूएंजर आते है।
डॉली चायवाला अपने चाय बनाने के कौशल के लिए जाना जाता है। उनका चाय बनाने का अंदाज, चाय देने का अंदाज सब कुछ अलग है। उनका यह अंदाज ही इनको प्रसिद्धि हासिल करने का कारण बना है। बिल गेट्स के साथ चायवाला वीडियो वायरल होने से पहले ही यह फेमस है। इससे पहले भी इनको कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा गया है।
कहाँ है डॉली चायवाला की दुकान?
अगर कभी आपका मन डॉली चायवाला का चाय टेस्ट करने का हो तो आपको नागपुर जाना होगा। अगर आप नागपुर मैं ही रहते है तो आपको नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास सड़क किनारे डॉली चायवाला की दुकान मिल जाएगी।
उम्मीद करता हूँ की आपको इस लेख मैं Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video के बारे मैं जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
One Chai Please इस वायरल वीडियो के बारे मैं आपकी क्या राय है, नीचे कमेंट करके बताए।