Nubia Z60 Ultra Price in India: आपने कई ब्रांड के स्मार्टफोन देखे होंगे जिसमे आपको कैमरा एक जैसा यानि छोटा मिलता है। पर क्या आपने दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा वाला स्मार्टफोन देखा है, तो आज आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे मैं बताने वाले है, जिसमे अबतक का सबसे बड़ा कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन का नाम है ‘Nubia Z60 Ultra’ जिसमे आपको सबसे बड़ा कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स भी मिलते है, जो बाकि स्मार्टफोन से थोड़ा अगल बनाते है। चलिए विस्तार से इस फोन की स्पेसिफिकेशन, फीचर और प्राइस के बारे मैं जानते है।
Nubia Z60 Ultra Price in India
अगर Nubia Z60 Ultra Price in India की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 60 हजार रूपये है। यह मोबाइल फोन इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है, जो की बाकि स्मार्टफोन से बिल्कुल अगल है। कंपनी का कहना है की यह iPhone 15 Pro से भी बेस्ट क्वालिटी का फोटो लेता है। इसके अलावा यह 60% ज्यादा फास्ट है बाकि स्मार्टफोन से।
ये भी पढ़े: 5,999 रूपये का Earbuds खरीदे, मात्र 499 रूपये मैं, जल्दी करे
Nubia Z60 Ultra Key Highlights
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Display | 6.8 inches (17.27 cm) |
Front Camera | 12 MP |
Rear Camera | 6000mAh |
Battery | 50 MP + 50 MP + 64 MP |
ये भी पढ़े: Android User ध्यान दे, तुंरत ऑन करे ये फीचर, सरकार का आदेश
Nubia Z60 Ultra Full Specifications
- Display: इस फोन मैं भी 6.6 इंच (17.27 cm) का AMOLED HD+ डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। आपको इसमें Bezelless Display मिलेगा।
- Processor: अगर इस स्मार्टफोन मैं प्रोसेसर की बात करे तो आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Adreno 750 का ग्राफ़िक्स मिलेगा।
- Camera: नूबिया Z60 Ultra मैं रियर साइड मैं 50 MP + 50 MP + 64 MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है, जो की Sony IMX800 Sensor के साथ आता है। वही, फ्रंट साइड मैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो की Under Display आता है, यानि स्क्रीन पर देखने पर आपको फ्रंट कैमरा दिखाई नहीं देगा।
- RAM & Storage: इस स्मार्टफोन मैं आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।
- Battery: Nubia Z60 Ultra Smartphone मैं 6000mAh की बैटरी और 80W का चार्जर मिल सकता है, जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- OS: यह मोबाइल लेटेस्ट Android v14 पर काम कर करता है।
- Connectivity: फोन 5G, 4G, एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, जैसे कई फीचर्स मिल सकते है। इसके साथ आपको इसे On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Nubia Z60 Ultra Review
आपको Nubia Z60 Ultra Price in India और इसका फीचर कैसा लगा, कमेंट करके बताए। क्या इस iPhone की जगह इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, अपनी राय हमें नीचे कमेंट मैं जरूर बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।
FAQs
दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा वाला स्मार्टफोन कौन सा है?
अभी तक के सभी ब्रांड मैं देखा जाए तो Nubia Brand का Z60 Ultra Smartphone दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा वाला स्मार्टफोन है।
Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन की कीमत क्या है?
भारत मैं Nubia Z60 Ultra फोन की कीमत लगभग 60,000 रूपये है।
Nubia Z60 Ultra Smartphone मैं कौन सा Processor है।
यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor के साथ आता है।
Nubia Z60 Ultra मैं बैटरी कैपेसिटी कितने का है?
यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है।
Image & Video Credit – Nubia Official Site & YouTube